इंडिया गेट पर लगेगी 'नेताजी' की विशाल प्रतिमा, मूर्ति बनने तक दिखेगा होलोग्राम: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

इंडिया गेट पर लगेगी 'नेताजी' की विशाल प्रतिमा, मूर्ति बनने तक दिखेगा होलोग्राम: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर के जरिये इस बात की जानकारी दी हैं. 

प्रधानमंत्री ने बताया कि यह प्रतिमा ग्रेनाइट की होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुये कहा,

‘‘ऐसे समय में जब देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे इस बात को आपसे साझा करते हुए खुशी हो रही है

कि ग्रेनाइट की बनी उनकी एक भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी.

यह उनके प्रति देश के आभार का प्रतीक होगा.' नेताजी की इस प्रतिमा का आयाम 28 फीट बाय 6 फीट होगा.

आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि जब तक नेताजी की ग्रेनाइट की प्रतिमा बनकर तैयार नहीं हो जाती तब तक उस स्थान पर होलोग्राम प्रतिमा को लगाया जाएगा.

पीएम ने बताया कि इस होलोग्राम प्रतिमा का वह 23 जनवरी को नेताजी की जयंती के अवसर पर लोकार्पण करेंगे.

मोहम्मद आमिर